फ़िरोज़ाबाद जिला कांग्रेस कमेटी फ़िरोज़ाबाद के कार्यवाहक अध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेसजनो द्वारा संविधान रचयिता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस मौके पर कार्यवाहक जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया कि संविधान रचयिता बाबा साहब ने हमें देश के प्रति हमारे कर्तव्य और समर्पण के बारे में बताया।आज देश के प्रत्येक नागरिक को हमारे देश का संविधान बराबरी का दर्जा देता है और हमें अपने संविधान को बचाने के लिए पूरी ताकत के साथ विघटनकारी ताकतों का मुकाबला करना होगा और संविधान की रक्षा करनी होगी। तभी हमारा देश तरक्की के पथ पर चलेगा और यही बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में संत कुमार,खजांची दिवाकर, अनिल जाटव,प्रमोद,सतीश कुमार,लोकेश,शाहरुख,जगदीश वाल्मीकि,बाबू आदि लोग उपस्थित थे।