फ़िरोज़ाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित पुण्यश्लोक लोकमाता अहिल्याबाई जी की त्रिशताब्दि वर्ष की उपलक्ष्य में जिला छात्रा सम्मेलन ( शक्ति समागम ) रेवती देवी इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्र सेविका समिति की कार्यकर्ता डॉक्टर दुर्गेश यादव जी मुख्य वक्ता अभाविप की महानगर उपाध्यक्ष डॉ. उदारिता भदौरिया जी कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ सोनम सेठ जी, कार्यक्रम सयोंजक रीनू शर्मा जी, जिला सयोंजक श्री जितेंद्र सिंह जी ने ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि डॉक्टर दुर्गेश यादव जी ने पुण्य श्लोक लोक माता अहिल्याबाई होल्कर जी के जीवन के बारे में बताते हुए कहा की लोक माता का जीवन एक आदर्श है। मुख्य वक्ता डॉक्टर उदारिता भदोरिया जी ने बताया कि लोकमाता का जीवन आदर्श है कि उन्होंने अपने जीवन मे धर्म और देश की रक्षा के लिए अपने पुत्र को मृत्यु दंड देने तक के आदेश दे दिया, एव अभाविप के द्वारा चलाये जा रहे प्रकल्पों के बारे में बताया। कॉलेज की छात्राओं ने अहिल्यादेवी जी के जीवन पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. सोनम सेठ जी ने लोकमाता जी के जीवन पर विचार रखे, व एव कार्यक्रम का समापन करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रान्त उपाध्यक्ष तेजवंत जी, विभाग संगठन मंत्री आकाश राठौड़ जी, विभाग सह सयोजिका महिमा अग्रवाल जी, प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य मीनू शर्मा जी, अमन जैन जी, जिला संगठन मंत्री आकाश पाल जी, तान्या यादव जी, तान्या जैन जी, तहसील सह सयोंजक सपना यादव जी, सौरभ राठौर जी, अनुज जी, राज पलिया जी,कृष्णा जी,अर्जुन जी,अतुल जी, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पुण्यश्लोक लोकमाता अहिल्याबाई जी की त्रिशताब्दि वर्ष की उपलक्ष्य में जिला छात्रा सम्मेलन ( शक्ति समागम ) रेवती देवी इंटर कॉलेज में
Related Posts
लोक नागरिक कल्याण समिति के डा उमाशंकर गुप्ता बने अध्यक्ष अंकिता भारद्वाज बनी सचिव
👉🏻कल्पना राजौरिया बनी प्रभारी डा ऋतु नारंग बनी निदेशक👉🏻समाज उत्थान के लिए वैचारिक एवं कल्याणकारी कार्य जरूरी- सौली भईया फ़िरोज़ाबाद। लोक हित मे जन आंदोलन और जन जागरूकता अभियानों से…
Read moreपीसीएस-प्री परीक्षा-2024 के मद्देनजर पुलिस लाइन्स में लगाई गईं ड्यूटी, डीएम व एसएसपी ने जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश….
फिरोजाबाद । रविवार को होने वाली पीसीएस-प्री परीक्षा-2024 के मद्देनजर पुलिस लाइन्स में समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेटों, स्टेटिक मजिस्ट्रेटों, पुलिस बलों और व्यवस्थापकों की उपस्थिति में जिलाधिकारी आईएएस रमेश रंजन और…
Read more