👉🏻कल्पना राजौरिया बनी प्रभारी डा ऋतु नारंग बनी निदेशक
👉🏻समाज उत्थान के लिए वैचारिक एवं कल्याणकारी कार्य जरूरी- सौली भईया
फ़िरोज़ाबाद। लोक हित मे जन आंदोलन और जन जागरूकता अभियानों से अपनी अलग पहचान बनाने वाली लोक नागरिक कल्याण समिति की एक बैठक का आयोजन एस आर के कॉलेज बी एड सेक्शन में श्री महेन्द्र जैन गप्पू की अध्यक्षता में किया गया
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवम समिति के संस्थापक सचिव सतेन्द्र जैन सौली ने उपाध्यक्ष डा डी पी एस राठौर के प्रस्ताव पर आम सहमति से डा उमाशंकर गुप्ता को अध्यक्ष श्रीमती अंकिता भारद्वाज को सचिव श्रीमती कल्पना राजौरिया को प्रभारी और डा ऋतु नारंग को निदेशक नामित किया गया वही आगामी बैठक में कार्यकारणी का विस्तार किया जाएगा
इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य श्री प्रेमचंद शर्मा डॉ सोनम सेठ डा उदयवीर यादव श्री दीनदयाल अग्रवाल एडवोकेट श्री अतुल जैन बबलू श्री सुबोध जैन श्री अमित सिंह श्री दर्शाना अंबेडकर श्री अरविंद जैन श्री प्रकाश गौरव अग्रवाल श्रीमती प्रीती जैन श्री रमेश चंद कुशवाहा एडवोकेट डॉ कल्पना राजोरिया श्री नितेश भारद्वाज श्री धर्मेश शर्मा श्री अरविंद राठौड़ श्रीमती प्राची जैन श्री आलोक अग्रवाल श्री जितेंद्र पाल सिंह कुशवाह प्रमुख रूप से मौजूद रहे
इस अवसर पर समिति के डॉ मयंक भटनागर डॉ यू एस पांडेय डा ए बी चौबे श्रीमती सीमा निमेष श्री अरुण शर्मा एडवोकेट श्री सुरेंद्र सिंह कुशवाहा एडवोकेट श्री समकित जैन श्री नमन जैन श्री संतोष कुशवाहा एडवोकेट ने नई कमेटी को शुभकामनाएं देते हुए हर्ष व्यक्त किया है
इस मौके पर समिति के संस्थापक सचिव सामाजिक कार्यकर्ता सतेन्द्र जैन सौली ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि समिति समाज उत्थान के लिए वैचारिक एवं कल्याणकारी कार्यों को पूर्व की तरह करती रहेगी