मीरजापुर। पुलिस अधीक्षक ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः05.09.2024 को थाना राजगढ़ व आबकारी विभाग की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना राजगढ़ क्षेत्रान्तर्गत कंजड़ बस्ती में दबिश देकर 03 नफर अभियुक्तों 1.चन्द्रशेखर कंजड़ पुत्र स्व0महेशचन्द्र कंजड़, 2.चन्द्रभान उर्फ राजा कंजड़ पुत्र चन्द्रशेखर, 3.पृथ्वीश उर्फ पिंटू पुत्र स्व0किशनलाल निवासीगण राजगढ़ कंजड़ बस्ती थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर 06 अदद प्लास्टिक की पीपीयां , प्रत्येक 15-15 लीटर में रखी कुल 90 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब बरामद किया गया तथा मौके पर 10 कुंतल लहन व भट्ठीयां तथा शराब निर्माण में प्रयुक्त सामाग्री/उपकरणों को नष्ट किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना राजगढ़ पर मु0अ0सं0-119/2024 धारा 60(1),60(2) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण—
1.चन्द्रशेखर कंजड़ पुत्र स्व0महेशचन्द्र कंजड़ निवासी राजगढ़ कंजड़ बस्ती थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-54 वर्ष ।
2.चन्र्रभान उर्फ राजा कंजड़ पुत्र चन्द्रशेखर निवासी राजगढ़ कंजड़ बस्ती थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-27 वर्ष ।
3.पृथ्वीश उर्फ पिंटू पुत्र स्व0किशनलाल निवासी राजगढ़ कंजड़ बस्ती थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-51 वर्ष ।
विवरण बरामदगी—
06 अदद प्लास्टिक की पीपीया में रखी, प्रत्येक 15-15 लीटर (कुल 90 लीटर) कच्ची देशी शराब ।
शराब बनाने में प्रयुक्त पात्र/उपकरण 02 अदद टीन, 02 अदद पतेली व 02 अदद भाप के लोहे का उपकरण ।
पंजीकृत अभियोग—
मु0अ0सं0-119/2024 धारा 60(1), 60(2) आबकारी अधिनियम थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर ।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय—
राजगढ़ कंजड़ बस्ती से, आज दिनांकः05.09.2024 को समय 12.50 बजे ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम—
थानाध्यक्ष राजगढ-अमित कुमार मय पुलिस टीम ।
आबकारी निरीक्षक-राहुल कुमार क्षेत्र-4 मीरजापुर मय टीम ।
आबकारी निरीक्षक-सौरभ वर्मा क्षेत्र-3 मीरजापुर मय टीम ।
Author Profile
Latest entries
- MirzapurSeptember 10, 2024आगामी 02/03 अक्टूबर की मध्य रात्रि से प्रारम्भ होने वाले शारदीय नवरात्र मेला के तैयारियों के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश
- MirzapurSeptember 10, 2024मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया
- MirzapurSeptember 10, 2024स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत छात्र-छात्राओ को आनलाइन आवेदन कराने हेतु अध्यापको को किया गया प्रशिक्षित
- MirzapurSeptember 9, 2024पुलिस द्वारा दो नफर को वारण्टी को गिरफ्तार कर भेजा जेल