मीरजापुर। सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ एवं जुआरियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देशित किया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः 28.05.2025 को उप-निरीक्षक श्यामबदन यादव मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना मड़िहान क्षेत्र में दबिश देकर सार्वजनिक स्थान पर जीत-हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 06 जुआरियों 1.इस्माइल पुत्र नान्हक, 2.सुधीर धीरकार पुत्र रामा धिरकार निवासीगण गोपालपुर थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर, 3. छोटेलाल कोल पुत्र पन्नालाल कोल, 4. रविशंकर कोल पुत्र मुन्नीलाल कोल निवासीगण पचोखर खुर्द थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर. 5. करन सोनकर पुत्र साधु सोनकर निवासी लालपुर नैडिहा थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर व 6. सोनू कुमार सोनकर पुत्र रामकुमार सोनकर निवासी रामपुर 33 मड़िहान जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों की कब्जे व मालफड़ से कुल ₹ 5400/- तथा 52 ताश के पत्ते बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बंध में थाना मड़िहान पर मु0अ0सं0-169/2025 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
2. जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 20 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता(बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —
थाना पड़री-03
थाना चुनार-09
थाना अहरौरा-02
थाना लालगंज-01
थाना जिगना-03
थाना सन्तनगर-02