श्री दैवीय सम्पद मण्डल गोपाल आश्रम मन्दिर की 51वीं वर्षगांठ

फ़िरोज़ाबाद। जय भोले सेवा समिति सनी पत्रकार बन्धुओं का आभार व्यक्त करता है तथा आपके द्वारा जनसमुदाय को सूचित करना चाहते हैं।

वार्षिक महोत्सव पर स्वामी विवेकानन्द जी की अध्यक्षता में दिनांक 04/11/2024, दिन सोमवार से दिनांक 13/11/2024 दिन बुधवार तक श्री चिन्ताहरण शिवमहापुराण कथा एवं रुद्रमहायज्ञ का आयोजन होगा।

दिनांक 04/11/2024 को 501 सौभाग्यवती महिलाओं द्वारा मव्य कलश यात्रा श्री राधाकृष्ण मन्दिर सदर बाजार से प्रारम्भ होकर सेन्ट्रल चौराहा, जलेसर रोड, बर्फखाना चौराहा होते हुए गोपाल आश्रम बाईपास रोड फिरोजाबाद पर सम्पन्न होगी। दिनांक 04/11/2024 को कलश यात्रा के उपरान्त दोपहर 01:00 बजे से श्री शिवदास राघवाबार्य जी द्वारा शिवमहापुराण कथा महात्म्य एवं चर्चुला की कथा होगी। कथा के मुख्य यजमान विजय गुप्ता जी है। यजमान बनने के इच्छुक सभी मन्दिर में सम्पर्क कर सकते है।

श्री चिन्ताहरण शिवमहापुराण कथा नित्य दोपहर 02:00 बजे से सायं 05:00 बजे

तक होगी। इसी क्रम में रूदमहायज्ञ प्रातः 08:00 बजे से 11:00 बजे तक नित्य होगा। दिनांक 08/11/2024 को श्री चिन्ताहरण शिवमहापुराण कथा में शिव विवाह महोत्सव मनाया जायेगा। दिनांक 12/11/2024 को तुलसी सालिगराम विवाह महोत्सव के उपलक्ष्य में कन्याओं का विवाह दोपहर 12:00 बजे होगा ।

दिनांक 12/11/2024 को सायं काल कथा विश्राम एवं व्यास पूजन सम्पन्न होगा। दिनांक 13/11/2024 को पूर्णआहुति एवं भण्डारा का आयोजन होगा ।

निर्धन परिवार कन्याओं के विवाह के लिये तथा कलश उठाकर कलश यात्रा में शामिल होने के लिए मन्दिर में सम्पर्क करें।

कार्यक्रम में मुख्य रूप में महंत सीताराम शर्मा, गोविन्द गर्ग, बी. के. अग्रवाल, सुरेश चन्द्र शर्मा, रामनरेश अग्रवाल, राज कुमार, राहुल कुमार, रिषम गर्ग, आलोक अग्रवाल, शिशुपाल (एड०), कपिल बंसल अंकिता भारद्वाज आदि उपस्थित रहें ।

Sk Chittodi
Sk Chittodi
Articles: 110

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *