फिरोजाबाद। नगर के प्रतिष्ठित एस०आर०के० (पी०जी०) कॉलेज में प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमार सीरौठिया के चार वर्ष के सफलतम कार्यकाल पूर्ण होने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कॉलेज के शिक्षकों और कर्मचारियों ने प्राचार्य का पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्रम भेंट कर हार्दिक स्वागत किया।
समारोह में प्राचार्य के कुशल नेतृत्व, पारदर्शी निर्णयों और छात्रहित में किए गए कार्यों की सराहना की गई। सभी ने संकल्प लिया कि महाविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों को और अधिक उत्कृष्ट बनाने के लिए सामूहिक प्रयास जारी रहेंगे।
प्रो. सीरौठिया ने 27 नवम्बर 2021 को प्राचार्य पद का कार्यभार ग्रहण किया था। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महाविद्यालय एक परिवार की तरह है और इसकी प्रगति में सभी का सहयोग महत्वपूर्ण है। ईमानदारी, शिक्षण और अनुशासन को शीर्ष प्राथमिकता बताते हुए उन्होंने कहा कि कॉलेज के बच्चों का भविष्य संवारना ही सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।
उन्होंने यह भी कहा कि एसआरके कॉलेज अंचल का एक प्रतिष्ठित संस्थान है, जिसकी गरिमा बनाये रखने के लिए सभी को पूरी निष्ठा और ऊर्जा के साथ कार्य करना चाहिए।
कार्यक्रम में प्रोफेसर रवि महेश्वरी, एम.ए. सिद्दीकी, ए.बी. चौबे, रश्मि जैन, पंकज भारद्वाज, अमर प्रकाश, डॉ. एन.के. लवानियां, राजीव अग्रवाल, प्रशान्त अग्रवाल, शहरयार अली, एस.के. वर्मा, डॉ. संतोष कुमार, ब्रजेन्द्र कुमार मिश्र, डॉ. यशपाल सिंह, रितु शर्मा, डॉ. पूनम तौमर, डॉ. अखिलेश कुमार, दीपक पचौरी, पवन तैनगुरिया, हरेन्द्र कुमार बघेल आदि उपस्थित रहे और प्राचार्य का सम्मान किया।

