8 दिसंबर को सिरसागंज में होगा जनपदीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन

सिरसागंज
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद द्वारा जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 8 दिसंबर 2025 को प्रातः 10 बजे से प्रवीन विद्यापीठ, एनएच-19 जगमुदी, सिरसागंज में किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन एवं विद्यालय निदेशक दीपक जादौन के संयोजन में होगा।

कार्यक्रम के प्रचार हेतु पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के माननीय कैबिनेट मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने पम्पलेट का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश बच्चों में वैज्ञानिक अभिरुचि, तार्किक क्षमता, वैज्ञानिक दृष्टिकोण तथा वैज्ञानिक व्यक्तित्व विकसित करने के लिए सतत कार्य कर रही है। विज्ञान लोकप्रियकरण कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों व आमजन में वैज्ञानिक जागरूकता को बढ़ावा दिया जा रहा है।

जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के कुल 100 मॉडल प्रस्तुत होंगे। गठित तकनीकी मूल्यांकन समिति 15 मॉडलों का चयन कर उन्हें मंडल स्तर पर प्रेषित करेगी। चयनित मॉडलों में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को क्रमशः 5000, 3000 तथा 2000 रुपये नकद पुरस्कार, स्मृति-चिह्न और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त दो विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार स्वरूप 1000-1000 रुपये दिए जाएंगे तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

जैन ने जनपद के सभी बोर्डों के प्रधानाचार्यों से अपील की कि वे कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के नाम 5 दिसंबर 2025 सांय 5 बजे तक व्हाट्सऐप नंबर 9058885668 पर उपलब्ध कराएं।
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख अरांव कमलेश राजपूत, उपजिलाधिकारी सिरसागंज धर्मवीर सिंह, थाना प्रभारी वैभव सिंह, अशोक कुमार जैन आदि उपस्थित रहे।