फिरोजाबाद। किड्स कॉर्नर हैप्पी स्कूल अपनी स्थापना के 60 गौरवशाली वर्षों के उपलक्ष्य में इस वर्ष डायमंड जुबली एनुअल एड्यूटेनमेंट फिएस्टा का भव्य आयोजन करने जा रहा है। विद्यालय प्रबंधन के अनुसार यह विशेष कार्यक्रम 08 दिसंबर 2025 को शाम 3:30 बजे विद्यालय प्रांगण में आयोजित होगा।

विद्यालय द्वारा पिछले छह दशकों में हासिल की गई शैक्षणिक उपलब्धियों, नवाचारों और विद्यार्थियों की बहुमुखी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने के लिए इस उत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक, शिक्षात्मक और मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मनीष असीजा, विधायक, फिरोजाबाद शामिल होंगे। विशिष्ट अतिथियों में जिलाधिकारी फिरोजाबाद रमेश रंजन (IAS), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित (IPS) तथा सम्मानित अतिथि के रूप में मितेश जैन (IPS), IG, CRPF, नई दिल्ली उपस्थित रहेंगे।

विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि यह आयोजन संस्था की शिक्षा, अनुशासन और सर्वांगीण विकास की समृद्ध परंपरा को प्रदर्शित करेगा। साथ ही अभिभावकों, नागरिकों और मीडिया प्रतिनिधियों से अपील की गई है कि वे इस ऐतिहासिक अवसर पर उपस्थित होकर बच्चों का उत्साहवर्धन करें।