व्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फिरोजाबाद डॉ. बब्बू सारंग के मार्गदर्शन में नोडल अधिकारी श्री राजीव सिंह, अपर जनपद न्यायाधीश पोक्सो कोर्ट-03 एवं प्राधिकरण के सचिव श्री अतुल चौधरी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश फिरोजाबाद द्वारा 11 दिसंबर 2025 को प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इसमें पेटी ऑफेंस वादों हेतु 10 से 12 दिसंबर तक आयोजित विशेष लोक अदालत, आर्बिट्रेशन वादों हेतु 13 दिसंबर को आयोजित विशेष लोक अदालत तथा 13 दिसंबर 2025 को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को व्यापक रूप से सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया।
प्रेस वार्ता में नोडल अधिकारी श्री राजीव सिंह ने बताया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए प्रशासन द्वारा अब तक राजस्व के 50076 वाद, अन्य विभागों द्वारा 85613 वाद तथा बैंक ऋण सम्बन्धी 39813 वाद चिन्हित किए गए हैं। विद्युत चोरी सम्बन्धी 680 वाद भी चिन्हित हैं, जिनमें पक्षकार विद्युत बिल का भुगतान कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। विभिन्न न्यायालयों द्वारा अब तक कुल 1,77,732 वाद राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण हेतु चिन्हित किए गए हैं। मोटर दुर्घटना प्रतिकर दावा अधिकरण द्वारा 50 वादों के लिए प्री-ट्रायल बैठकें आयोजित की गई हैं।
सचिव श्री अतुल चौधरी ने बताया कि बैंक ऋण सम्बन्धी लगभग 36,329 वाद राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण हेतु चिन्हित किए गए हैं। न्यायालय परिसर में विभिन्न बैंकों के स्टॉल लगाए जाएंगे, जहाँ वादकारी अपने मामलों को समझौते के आधार पर तत्काल समाप्त करा सकेंगे। ट्रैफिक चालान एवं परिवहन विभाग से संबंधित मामलों के निस्तारण हेतु भी अलग से स्टॉल व कंप्यूटर सिस्टम लगाए जाएंगे, जिससे जनमानस को असुविधा न हो। मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों का निस्तारण भी पीठासीन अधिकारी की अदालत में किया जाएगा।
13 दिसंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व, सिविल एवं दाण्डिक प्रकृति के वादों सहित मोटर दुर्घटना प्रतिकर, चेक बाउंस, उत्तराधिकार, वैवाहिक, श्रम, स्टाम्प, चकबंदी, बैंक एवं मोबाइल कम्पनी बिल, विद्युत चोरी, बांट-माप, घरेलू हिंसा, भरण-पोषण सहित कई लघु फौजदारी वादों का निस्तारण आपसी सुलह-समझौते के आधार पर किया जाएगा।
सचिव द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि न्यायालय में स्थापित सहायता केन्द्र राष्ट्रीय लोक अदालत तक प्रत्येक कार्य दिवस पर लोगों की सहायता करता रहेगा। पराविधिक स्वयंसेवकों द्वारा नगर में व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है।

