जनपद फिरोजाबाद के टूण्डला में 20‑12‑2025 को अन्तर्राष्ट्रीय गौमाता सेवा महासंघ का 6वाँ स्थापना दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन रायॅल गार्डन, स्टेशन रोड, टूण्डला (थाना क्षेत्र) में किया गया, जिसमें राष्ट्रीय महामंत्री लोकेन्द्र सिंह पोनिया की देखरेख में विचार गोष्ठी तथा कम्बल वितरण समारोह आयोजित हुआ।

मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश उपाध्याय ने शिरकत की और महासंघ की कार्यशैली व भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर स्थानीय पुलिस बल की तैनाती की गई, जिससे सुरक्षा व्यवस्था सुगम व कुशल रही।

समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीण, सामाजिक कार्यकर्ता व विद्यालय के छात्र‑छात्राएं उपस्थित रहे, जिन्हें गौमाता के प्रति जागरूकता एवं सेवा भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों एवं विचार-विमर्श सत्रों का आयोजन किया गया।

कम्बल वितरण के माध्यम से जरूरतमंदों को राहत प्रदान की गई और गौमाता सेवा के महत्व को जन‑जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसमें सभी ने मिलकर महासंघ के आदर्शों को आगे बढ़ाने की प्रतिज्ञा ली।