खबर:
जनपद फिरोजाबाद के थाना नगला सिंघी क्षेत्र में आज (20 दिसंबर 2025) “ऑपरेशन जागृति‑5” के अंतर्गत एक विशेष जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का नेतृत्व थाना अध्यक्ष पारुल मिश्रा ने किया, जिसमें वरिष्ठ उप निरीक्षक अनिल कुमार और कांस्टेबल राकेश अनुज कुमार महिला कांस्टेबल मीरा शालू ने भी सक्रिय भागीदारी की।

रैली में स्थानीय स्कूलों के छात्र‑छात्राओं को आत्मरक्षा, महिलाओं के अधिकार एवं विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी दी गई। पुलिस ने इस अवसर पर बच्चों को “गुड टच‑बैड टच” एवं साइबर अपराध से बचाव के उपाय भी समझाए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में सामाजिक जागरूकता और अपराध रोकथाम की भावना को मजबूत करना था।

थाना अध्यक्ष पारुल मिश्रा ने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि हर बच्चा अपने अधिकारों को जानेऔर किसी भी परेशानी में तुरंत पुलिस से संपर्क करे। इस रैली से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ेगा और अपराध के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।”

रैली के दौरान पुलिस बल की पूरी तैनाती रही और सभी गतिविधियां शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुईं।