जनपद फिरोजाबाद
टूंडल के थाना नगला सिंघी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में वांछित चल रहे ₹10 हजार के इनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अजय कुमार पुत्र प्रेमबाबू के रूप में हुई है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जनपद में इनामिया एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने ग्राम दरिगपुर, थाना टूंडला क्षेत्र से अभियुक्त अजय कुमार को दबोच लिया।
अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों के विरुद्ध अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

