👉साइकिल स्टैंड गंदगी व पीने के पानी की समस्या के समाधान की की मांग फिरोजाबाद 20 जून। तहसील सदर में व्याप्त समस्याओं को लेकर अधिवक्ता संघर्ष समिति ने उप जिलाधिकारी सदर को ज्ञापन सौंप कर तहसील में व्याप्त समस्याओं के समाधान की मांग की है। अधिवक्ता संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधि मंडल उमाकांत पचौरी एडवोकेट के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी सदर से मिला तहसील में व्याप्त समस्याओं पर चर्चा करते हुए समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन सोपा ज्ञापन में कहा गया है कि सदर तहसील में साइकिल स्टैंड की व्यवस्था न होने से वादकारी व अधिवक्ताओं की मोटरसाइकिलें उचित स्थान पर खड़ी नहीं हो पाती हैं तहसील का मुख्य मार्ग अवरुद्ध हो जाता है पूर्व में साइकिल स्टैंड में खड़ी होने से मार्ग अवरूद्ध नहीं होता था तब वाहन खड़े होने का समुचित साधन था लेकिन वर्तमान में स्टैंड के न होने से अव्यवस्था है ।

ज्ञापन में आगे कहा गया है कि तहसील परिसर क्षेत्र में नियमित सफाई न होने से चारों तरफ गंदगी व्याप्त है जगह-जगह कूड़े के ढेर पड़े हुए हैं बरसात का मौसम शुरू हो गया है बीमारियां फैल सकती हैं वर्तमान में वादकारियों और अधिवक्ताओं के लिए पीने के पानी की भी कोई उचित व्यवस्था नहीं है वाटर कूलर बंद पड़े है ।
ज्ञापन में उप जिलाधिकारी सदर से अनुरोध किया गया है कि तहसील परिसर में साइकिल स्टैंड की स्थापना शीघ्र कराई जाए एवं नगर निगम के अधिकारियों को नियमित सफाई कराए जाने के निर्देश देने के साथ ही पीने के पानी की उचित व्यवस्था कराई जाए ।
ज्ञापन देने वालों में सर्वश्री ब्रह्म स्वरुप शर्मा एडवोकेट हरी बाबू यादव रामकुमार मिश्र गजेंद्र सिंह बौद्ध हनुमंत सिंह गोरख श्री किशन यादव आमोद यादव तुरसन पाल वियोगी सुरेश चंद्र देवेंद्र वशिष्ठ उदय जैन आदि अधिवक्ता गण प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।