नगला चीकना की गौशाला में नारकीय जीवन जीने को मजबूर गौवंश  

हाथरस।सिकंदराराऊ क्षेत्र की ग्राम पंचायत पचों स्थित नगला चीकना की गौशाला में राष्ट्रीय सुरक्षा वाहिनी की टीम ने निरीक्षण किया । निरीक्षण में वाहिनी के मंडल अध्यक्ष सोनू शर्मा व गौरक्षक दिव्य प्रताप सिंह ने गौशाला पहुंचकर वहां की व्यवस्थाएं देखी।सोनू शर्मा ने बताया कि गौशाला में दलदल की स्थिति बनी हुई थी । गोवंश गहरे गड्डे और गंदी , कीचड़ में खड़े हुए हैं । दलदल होने के कारण गौ वंश एक ही स्थान पर खड़े रहते हैं।सफाई व्यवस्था भी अच्छी नहीं थी। गौवशों के पीने लिए पानी भी गंदा भरा हुआ था। इसको लेकर सभी गौरक्षों में आक्रोश व्याप्त था । सोनू शर्मा ने मौके पर ही ग्राम प्रधान भारत सिंह और सचिव को फोन करके बात करके गौशाला की दयनीय स्थिति से अवगत कराया ।ग्राम प्रधान ने चार दिन में स्थिति को सही करने का भरोसा दिया है।  गौशाला की दयनीय स्थिति देखकर वाहिनी के मंडल अध्यक्ष सोनू शर्मा व गौरक्षक दिव्य प्रताप ने उप जिलाधिकारी से मिलकर कार्यवाही करने की मांग की है।इस अवसर पर गौरक्षक सोनू शर्मा, दिव्य प्रताप, ध्रुव भारद्वाज , अर्जुन बघेल , सोमेश , बबलू कुमार आदि मौजूद थे।
Neeraj Chakrapani
Neeraj Chakrapani
Articles: 63

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *