फिरोजाबाद के थाना नगला सिंघी पुलिस टीम ने आज दिनांक 12.08.2025 को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट फिरोजाबाद के आदेश के अनुपालन में अवैध शराब और शस्त्रों का विनष्टीकरण किया करीब 95 लीटर अवैध शराब का पंचनामा व सैंपलिंग तैयार की गई 3 तमंचा, 5 जिंदा कारतूस और 7 खोखा कारतूस का विनष्टीकरण किया विनष्टीकरण की प्रक्रिया
सभी सामग्री का विवरण तैयार किया गया। सभी सामग्री का विनष्टीकरण किया गया क्षेत्राधिकारी टूंडला अमरीश कुमार के कुशल नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई नायब तहसीलदार, ब्रजराज सिह आबकारी निरीक्षक, शुभम देशबंधु थानाध्यक्ष रमित कुमार आर्य और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

