टूंडला।बीते शनिवार को रात्रि के समय चौकी राजा ताल क्षेत्र के गांव जरौली कला में सुलेखा उम्र करीब 27 वर्प पत्नी नीरज निवासी धोबी घाट नंगला रति लाइनपार थाना क्षेत्र टूंडला अपने रिश्तेदार राजू उम्र करीब 48 साल पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी जरौली कला के यहां आई थी।राजू के घर के ऊपर से 11 हजार वोल्ट की लाइन गुजर रही है राजू के घर पर टीन लगी हुई थी जो आंधी आने के कारण उड़कर 11 हजार की लाइन से टकरा गई,सुलेखा टीन के नीचे खड़ी थी जिससे सुलेखा को करंट लग गया सुलेखा को बचाने आए राजू को भी करंट लग गया था,जिसमें सुलेखा की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी और राजू का ट्रामा सेंटर फिरोजाबाद में इलाज चल रहा था।

जिसमें राजू के गंभीर स्थिति होने के कारण जनपद आगरा में सरकारी अस्पताल में भर्ती कर दिया गया था।उपचार के दौरान राजू का मंगलवार को मृत्यु हो गई है।जिसका शव आज बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद जरौली कला टूंडला लाया गया है।जिसमें परिवारजनों द्वारा मुआवजे की मांग की जा रही है।उप जिलाधिकारी व बिजली विभाग के एसडीओ मौके पर उपस्थित रहे,और परिजनों को समझाया बुझाया गया,जिस पर परिजनों ने मृतक के शव का अंतिम संस्कार किया।सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस बल लगा तैनात रहा।