फ़िरोज़ाबाद। शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर फ़िरोज़ाबाद प्रेस क्लब की टीम के पत्रकारों का इस्लामिक सेंटर, मदीना कॉलोनी में ऑल स्लामिक सेंटर के पदाधिकारियों ने सम्मान समारोह का आयोजन कर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में धर्मगुरु ज्ञानी कर्नल सिंह और मौलाना आलम मुस्तफ़ा याक़ूबी तथा प्रेस क्लब के जिला अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा व उनकी टीम मौजूद रही । इस दौरान मौलाना आलम मुस्तफ़ा याक़ूबी व उनकी टीम ने सभी अतिथियों का बुके व प्रशस्ति पत्र देकर शॉल व माला पहनाकर स्वागत किया । इस दौरान कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे ।
मौलाना आलम मुस्तफ़ा याक़ूबी ने कहा-
“कलम के सिपाही का सम्मान होना चाहिए क्योंकि सच्चाई को फैलाने वाले सबसे बड़े कलम के सिपाही पत्रकार ही हैं। चाहे वह इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हो, प्रिंट मीडिया हो या सोशल मीडिया—सभी का सम्मान किया जाना चाहिए। पत्रकारों का साथ और सहयोग ही देश और इंसानियत के लिए बेहतर काम करने की शक्ति देता है।”
—————————————————————————————————————–
धर्मगुरु ज्ञानी कर्नल सिंह ने कहा-
“आज शिक्षक दिवस है और मीडिया भी लोगों को मार्गदर्शन देने का काम कर रही है। यदि 15–20 साल पहले की बात करें तो मीडिया का इतना दायरा नहीं था, लेकिन आज प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के ज़रिए छोटी से छोटी बात भी लोगों तक पहुँचती है। दुनिया के किसी भी कोने की खबर अब हर इंसान के हाथ तक पहुँच रही है।”
—————————————————————————————————————–
फ़िरोज़ाबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा जी ने कहा
“जो दायित्व मुझे मिला है, उसे पूरी प्रमुखता से निभाऊँगा। पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, भले ही संविधान में इसे औपचारिक मान्यता न मिली हो, लेकिन बुद्धिजीवियों और समाज ने इसे हमेशा चौथा स्तंभ माना है। हम इस ज़िम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएँगे। वहीं उन्होंने आपसी एकता को मजबूत करते की बात की । इस दौरान उन्होंने मौलाना आलम मुस्तफ़ा याक़ूबी का बुके देकर सम्मान किया ।
फिरोजाबाद प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों का हुआ सम्मान
कार्यक्रम में आए हुए सभी पत्रकारों का ऑल स्लामिक सेंटर के पदाधिकारियों ने प्रशस्ति पत्र देकर व पट्टिका एवं माला पहनाकर स्वागत किया । इस दौरान दर्जनों की संख्या में जनपद के प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थानों से जुड़े पत्रकार मौजूद रहे ।
———————————————————————————————————————-
खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट ने फिरोजाबाद प्रेस क्लब के पदाधिकारियों का किया सम्मान
फिरोजाबाद । शुक्रवार को जनपद के जलेसर रोड स्थित मरघटी आश्रम पर दोपहर 2 बजे करीब खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट की ओर से फिरोजाबाद प्रेस क्लब की टीम का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यहां भी ट्रस्ट पदाधिकारियों ने पत्रकारों को शाल और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
———————————————————————————————————————–
फिरोजाबाद प्रेस क्लब पदाधिकारियों ने किया शिक्षकों का सम्मान
फिरोजाबाद । शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर फिरोजाबाद प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा की उपस्थिति में सेवा निवृत्त तथा सेवारत शिक्षक व शिक्षिका का सम्मान समारोह किया । इस दौरान दर्जनों की संख्या में फिरोजाबाद प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकार मौजूद रहे सभी ने गुरुजनों का पट्टिका पहनाकर , कलम डायरी देकर सम्मान किया ।


