जनपद फिरोजाबाद के थाना नगला सिघी पुलिस  ने मिशन शक्ति फेस 5 अभियान के तहत आज दिनांक 02.10.2025 को थाना नगला सिंघी क्षेत्र के ग्राम पंचायत रसूलाबाद के ग्राम ठार बल्दी मे थाना प्रभारी नगला सिंघी नेतृत्व में एस एस आई अनिल कुमार ने मिशन शक्ति का कार्यक्रम मे  उपस्थित महिलों एवं पुरुष व बालक व बालिकाओं को झूठे मुकदमे, साइबर क्राइम, नशा मुक्ति, पारिवारिक कलह व महिलाओं व बच्चों के विरूद्ध होने वाली हिंसा आदि के बारे में जानकारी दी गई व जागरूक किया । मिशन शक्ति के तहत नशीली दवाओं के प्रकार, एवं नशीली दवाओं और मादक पदार्थों से बचाव के बारे में तथा नशे की लत के उपचार एवं काउन्सलिंग हेतु हेल्पलाइन नंबर 1098,1930,112,1076,1090,101,102,108 आदि न० की जानकारी दी गई, तथा नशे की लत से होने वाले मानसिक, शारीरिक, आर्थिक एवं सामाजिक दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया।

प्रभारी निरीक्षक श्रीकृष्ण स्वरूप पालवरि०उ०नि० अनिल कुमार उ0नि0 आदित्य चोधरीएचसी चालक सतेन्द्र सिंहम०है० का० 702 मीरा देवी

    उपस्थित होने वाले व्यक्तियों की संख्या

    महिलाऐं – 2 पुरूष-1बालक-1बालिकाएँ-22

    उपस्थित होने वाले अन्य सदस्य सुनीता देवी – आशा पूजा देवी-आगंनवाडी

    रेनू देवी महिला स्वंम सहायत समूह कार्यकत्रीउषा देवी – गृहणी

    नन्दनी – छात्रा

    लक्ष्मी – छात्रा

    रामसरण – समाजसेवी

    मुकेश कुमार – समाजसेवी

    भगवती प्रसाद समाजसेवी

    मोतीराम – समाजसेवी अन्य लोग रहे मौजूद