फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में 15वें वित्त आयोग की टाइड एवं अनटाइड ग्रांट तथा दो प्रतिशत अतिरिक्त स्टांप शुल्क में प्राप्त एवं अवशेष धनराशि से कराए जाने वाले प्रस्तावित कार्यों के संबंध में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों द्वारा भेजे गए विकास कार्यों के प्रस्तावों की विस्तार से समीक्षा की गई।
बैठक में सर्वप्रथम नगर पालिका परिषद शिकोहाबाद के कार्यों की समीक्षा की गई, जिसमें जिलाधिकारी ने वार्ड संख्या तीन में शिवाजी इंग्लिश क्लासेस से राधे आई केयर सेंटर तक 170 मीटर लंबे और 1 मीटर चौड़े आरसीसी कवर्ड नाले के निर्माण कार्य को स्वीकृति दी। इस कार्य की अनुमानित लागत ₹37 लाख 14 हजार 747 रुपये है। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत प्रस्तुत 12 प्रस्तावों में से 6 कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई, जबकि 6 प्रस्तावों को स्वीकृति नहीं दी गई। ट्रैक्टर माउंटेड लोडर की आपूर्ति से संबंधित प्रस्ताव के लिए जिलाधिकारी ने पुनः टेंडर प्रक्रिया जांचने के निर्देश दिए।
पेयजल आपूर्ति के अंतर्गत नगर पालिका शिकोहाबाद की ओर से भेजे गए प्रस्तावों में 11 स्थानों पर नए हेड पंपों के अधिष्ठापन, समरसेबल पंप सेट की स्थापना और 5000 लीटर क्षमता वाले स्टील टैंकर की खरीद को स्वीकृति दी गई।
नगर पालिका परिषद सिरसागंज की ओर से 15वें वित्त आयोग की टाइड ग्रांट से अपशिष्ट जल प्रबंधन के अंतर्गत वार्ड संख्या 9 में ₹8.22 लाख की लागत से आरसीसी कवर्ड स्लैब नाले के निर्माण कार्य को मंजूरी दी गई।
नगर पंचायत जसराना द्वारा भेजे गए दो प्रस्तावों में से एक को स्वीकृति मिली, जिसके अंतर्गत ₹11 लाख 99 हजार की लागत से बाल्मीकि श्मशान घाट से तालाब तक आरसीसी नाले के निर्माण कार्य को मंजूरी दी गई।
नगर पंचायत एका द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत प्रस्तावित पाँच कार्यों में से दो को स्वीकृति दी गई। इनमें वार्ड संख्या चार में ₹12 लाख 47 हजार की लागत से आरसीसी निर्माण तथा वार्ड संख्या 10 उमेदपुर में ₹2 लाख 91 हजार 800 की लागत से 2000 लीटर क्षमता वाले टीटीएसपी की स्थापना के कार्य शामिल हैं।
अनटाइड ग्रांट के अंतर्गत नगर पालिका परिषद शिकोहाबाद के वार्ड संख्या 1 में ₹3.44 लाख की लागत से नाली एवं सीसी सड़क निर्माण कार्य को स्वीकृति दी गई। इसी प्रकार नगर पंचायत जसराना में ₹37 लाख 95 हजार की लागत से तीन सीसी सड़क और नाली निर्माण कार्यों को स्वीकृति मिली, जबकि नगर पंचायत एका के ₹15.20 लाख की लागत से दो सीसी सड़क और नाली निर्माण कार्यों को भी हरी झंडी दी गई।
दो प्रतिशत अतिरिक्त स्टांप शुल्क के अंतर्गत नगर पालिका परिषद शिकोहाबाद में वार्ड संख्या चार में ₹3.58 लाख की लागत से नाली एवं सीसी सड़क निर्माण कार्य को स्वीकृति दी गई। जबकि नगर पंचायत जसराना में घिरोर रोड से अरविंद के मकान तक ₹10 लाख 25 हजार की लागत से सीसी सड़क एवं नाली निर्माण कार्य के प्रस्ताव को जिलाधिकारी ने एस्टीमेट पुनः तैयार करने के निर्देश के साथ फिलहाल स्वीकृति नहीं दी।
बैठक के अंत में जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कहा कि सभी स्वीकृत कार्य जनहित से जुड़े हैं, अतः इनकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने निर्देश दिए कि विकास कार्य समयबद्ध, पारदर्शी और मानक के अनुरूप संपन्न कराए जाएं।
बैठक में अपर जिलाधिकारी विशु राजा, चेयरमैन शिकोहाबाद, सिरसागंज एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

