टूंडला विधानसभा कैम्प कार्यालय पर आयोजित एक आवश्यक बैठक में आगामी 16 नवंबर 2025 को आयोजित होने वाली जन एकता यात्रा की तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक में विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर ने बताया कि लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में नगर के दीपा के चौराहे से एक विशाल जन एकता यात्रा का शुभारंभ होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह जी उपस्थित रहेंगे ¹।
विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर ने समस्त भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में यात्रा में शामिल होकर देश भक्ति की अलख जगाएं। यात्रा दीपा के चौराहे से प्रातः 9 बजे प्रारम्भ होगी और एटा रोड स्थित गल्ला मंडी स्थल पर समापन होगा।
बैठक में वृंदावन गुप्ता, दुष्यन्त जादौन, रामतीर्थ सिंह चक, सुशील पोनियां, दीपक चौधरी, रूपेश शुक्ला, संजय परमार, लोकेश जादौन, तरुण शर्मा, अवधेश प्रताप, देवेन्द्र बघेल, लोकेंद्र पोनियां, सतेंद्र सिंह, सौरभ प्रताप, अजीत जुरैल, अनुराग ठाकुर आदि लोग मौजूद रहे।

