खबर:
आगरा। आगरा से अलीगढ़, मेरठ समेत कई शहरों के लिए पहले बसों का संचालन आईएसबीटी से किया जाता था, लेकिन भगवान टॉकीज, अब्बू उल्लाह दरगाह, वाटरवर्क्स और रामबाग क्षेत्र में लगातार लगने वाले जाम को देखते हुए अब बस संचालन में बदलाव किया गया है।

रोडवेज प्रशासन ने निर्णय लिया है कि अब आगरा से अलीगढ़ जाने वाली सभी बसें आईएसबीटी की जगह फाउंड्री नगर, टेढ़ी बगिया से संचालित होंगी। इसी तरह अलीगढ़ से आने वाली बसों का ठहराव भी फाउंड्री नगर पर ही रहेगा। इसके बाद यात्रियों को ऑटो या अन्य बसों से शहर के अंदर जाना होगा।

अलीगढ़ परिक्षेत्र के रोडवेज प्रबंधक सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि इस संबंध में बस चालकों और परिचालकों को सूचना दे दी गई है। नए परिवर्तन के साथ जाम की समस्या में राहत मिलने की उम्मीद है।