फिरोजाबाद 17 अक्टूबर । उपजा प्रेस क्लब के तत्वावधान में पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल नगर आयुक्त गुंजन द्विवेदी से मिला । पत्रकारों ने ज्ञापन देकर नगर में प्रेस क्लब की स्थापना किए जाने की मांग रखी ।

ज्ञापन में कहा गया है कि फिरोजाबाद वैसे तो स्मार्ट सिटी का रूप ले रहा है लेकिन यहां पत्रकारों के लिए सुविधाओं का अभाव है स्मार्ट सिटी होने के बावजूद अभी तक पत्रकारों व आम जनता के हित संरक्षण को देखते हुए प्रेस क्लब का निर्माण नहीं हो सका है ।
ज्ञापन में कहा गया है कि नगर निगम द्वारा तमाम निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं नई मार्केट बनाया जाना भी प्रस्तावित है जोनल कार्यालय भी बनाया गया है और भी कार्य प्रगति पर हैं इन्हीं किसी योजना में पत्रकार भवन या प्रेस क्लब की स्थापना कराई जा सकती है । मुख्यालय यहां से 10 किलोमीटर दूर है जब जिला प्रशासन पत्रकार वार्ता करता है तो पत्रकारों को मुख्यालय की दौड़ लगानी पड़ती है इसी समस्या को देखते हुए एक स्थान पर प्रेस वार्ता हो सके इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु पत्रकार भवन या प्रेस क्लब की स्थापना किया जाना नितांत आवश्यक है ।
इसी संदर्भ में पत्रकारों ने नगर आयुक्त से मिलकर एक ज्ञापन सोंपा है और पत्रकार भवन या प्रेस क्लब भवन बनाए जाने की मांग रखी है ।
ज्ञापन देने वालों में उपजा प्रेस क्लब के जिला अध्यक्ष उमाकांत पचौरी एडवोकेट प्रांतीय अध्यक्ष द्बिजेंद्र मोहन शर्मा उपाध्यक्ष राकेश शर्मा चुन्नू कोषाध्यक्ष सुनील वशिष्ठ संगठन सचिव राजीव सक्सेना एवं विशाल सिंह आदि पत्रकार मौजूद थे ।