फिरोजाबाद। दाऊ दयाल महिला महाविद्यालय में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ 60 वाँ संस्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंध समिति की अध्यक्ष श्रीमती माला रस्तोगी, सचिव समीर शर्मा , महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर रेनू वर्मा, निदेशक डॉक्टर पंकज मिश्रा ,मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर निशा अग्रवाल एवं शिक्षा विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर विनीता गुप्ता द्वारा मां शारदे की प्रतिमा,परम श्रद्धेय दाऊ दयाल जी ,गोपाल चन्द्र एवं सुरेंद्र कुमार अग्रवाल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया, तत्पश्चात महाविद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना गायन कर संपूर्ण वातावरण को माधुर्य एवं प्रेम के संचरण से गुंजायमान कर दिया। कार्यक्रम के अगले चरण में संगीत विभाग की छात्राओं द्वारा महाविद्यालय गान की प्रस्तुति करते हुए इसमें निहित भावों को जनमानस तक पहुंचाने की कोशिश की गई। स्वागत परंपरा का निर्वहन करते हुए सभी अतिथियों का स्वागत पटका पहनाकर किया गया।स्वागत उद्बोधन में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोo रेनू वर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि उन सभी श्रद्धेय विभूतियों को शत-शत नमन है जिनके अथक प्रयासों से इस शिक्षण संस्थान के वटवृक्ष छाया में अनगिनत छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही हैं । कार्यक्रम की इसी श्रृंखला में मनोविज्ञान की अध्यक्ष प्रोफेसर निशा अग्रवाल द्वारा 1983 से अब तक के प्रबंध समिति एवं प्राचार्य के सामंजस्य का वर्णन किया गया, साथ ही वार्षिक गतिविधि रिपोर्ट की प्रस्तुति शिक्षा विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर विनीता गुप्ता द्वारा की गई । साथ ही उन्होंने कॉलेज में नवीन संचालित रोवर्स /रेंजर्स, बी बी कोर्स एवं विभिन्न शैक्षिक एवं खेलकूद में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाली छात्रायों के उज्जवल भविष्य कामना की। कार्यक्रम में प्रबंध समिति की अध्यक्ष श्रीमती माला रस्तोगी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें परंपराओं के विरुद्ध जाकर अपने सोच का विस्तार करना चाहिए जिससे समाज को एक नई दिशा मिल सके । छात्रा खुशी जैन ने अपनी कविता एवं प्रिया सिंह ने अपने अनुभव साझा किया ।कार्यक्रम का संचालन डॉ माधवी सिंह ने किया । इस अवसर पर प्रोफेसर प्रीति अग्रवाल ,प्रोफेसर विनीता यादव ,प्रोफेसर रंजना राजपूत ,डॉक्टर छाया बाजपेई ,डॉ राजश्री भदोरिया, डॉक्टर रूमा चटर्जी ,डॉक्टर सरिता रानी, शालिनी मिश्रा ,डॉ शाम बी,श्वेत। राय ,विनीता सिंह ,डॉक्टर शालिनी सिंह ,डॉक्टर नम्रता निश्चल त्रिपाठी, डॉक्टर संध्या चतुर्वेदी ,डॉक्टर गरिमा सिंह ,डॉक्टर नूतन राजपाल ,डॉ अर्चना अग्रवाल , डॉक्टर स्नेह लता ,डॉ ममता अग्रवाल ,नीतू सिंह ,डॉक्टर निधि गुप्ता ,शालिनी गुप्ता ,शिवानी अग्रवाल ,मुदस्सिर जहां , शिखा, प्रीति सिंह ,तरन्नुम ,अमित अग्रवाल एवं शंभू दयाल अभिषेक सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
दाऊ दयाल महिला महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया 60 वाँ संस्थापक दिवस
Related Posts
लोक नागरिक कल्याण समिति के डा उमाशंकर गुप्ता बने अध्यक्ष अंकिता भारद्वाज बनी सचिव
👉🏻कल्पना राजौरिया बनी प्रभारी डा ऋतु नारंग बनी निदेशक👉🏻समाज उत्थान के लिए वैचारिक एवं कल्याणकारी कार्य जरूरी- सौली भईया फ़िरोज़ाबाद। लोक हित मे जन आंदोलन और जन जागरूकता अभियानों से…
Read moreपुण्यश्लोक लोकमाता अहिल्याबाई जी की त्रिशताब्दि वर्ष की उपलक्ष्य में जिला छात्रा सम्मेलन ( शक्ति समागम ) रेवती देवी इंटर कॉलेज में
फ़िरोज़ाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित पुण्यश्लोक लोकमाता अहिल्याबाई जी की त्रिशताब्दि वर्ष की उपलक्ष्य में जिला छात्रा सम्मेलन ( शक्ति समागम ) रेवती देवी इंटर कॉलेज में आयोजित…
Read more