शहर में निकाली गयी भव्य श्रीराम बारात, हजारों  की तादात में श्रद्धालु उपस्थित

शहर फिरोजाबाद में निकाली गई उत्तर भारत की सुप्रसिद्ध राम बारात। बता दें आपको फिरोजाबाद के चंदवार गेट पर स्थित माता पथवारी मंदिर से समिति पदाधिकारी ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की बारात को हरी झंडी दिखाकर लेबर कॉलोनी जनकपुरी के लिए रवाना किया। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की बारात में शहर के श्रद्धालु हजारों की संख्या में उपस्थित रहे। सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर एक्टिव रहा यातायात की व्यवस्था को चालू रखने के लिए यातायात पुलिस कर्मियों ने रूट डायवर्सन का प्रयोग कर। राम बारात को सुचारिता से जनकपुरी के लिए रवाना किया। चप्पे चप्पे पर निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे का प्रयोग करते दिखे पुलिसकर्मी। समिति पदाधिकारी ने बताया कि हमारी युवा पीढ़ी एवं आने वाली पीढ़ी हमारी संस्कृति से विलुप्त होती जा रही है। हम अपनी संस्कृति को जीवित रखने के लिए प्रयासरत हैं। भव्य राम बारात में लगभग दो दर्जन से अधिक झाँकियाँ मौजूद रहीं। मुख्य आकर्षण का केंद्र बने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम बारात की मुख्य झांकी ने लोगों का मन मोह लिया, श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा के साथ पुष्प वर्षा कर प्रभु श्री राम को जनकपुरी के लिए रवाना किया, साथ ही श्री राम नारायण इलेक्ट्रिकल द्वारा आरती वंदना कर प्रभु श्री राम का आशीर्वाद प्राप्त किया। आरती के दौरान श्री राम नारायण गुप्ता, सुनील गुप्ता, अनुपम गुप्ता, राजा गुप्ता, विशाल गुप्ता, अमर गुप्ता, विशाल वर्मा, राहुल यादव, अमरदीप शर्मा, श्वेतांक शर्मा इत्यादि श्रद्धालु मौजूद रहे।।

रिपोर्ट : संवाददाता विशाल वर्मा
फिरोजाबाद

vishal varma
vishal varma
Articles: 17

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *