मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास की जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी। बैठक में जिला सैनिक बंधु के पूर्व की बैठको में विचाराधीन बिन्दुओं पर विस्तृत समीक्षा की गयी। तत्पश्चात सेवानिवृत्ति सैनिकों की निजी समस्याओं को भी सुनते हुए निस्तारण के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया गया। बैठक में सेवा निवृत्ति सैनिकों के भूमि, पुलिस, बैंक, पेंशन, शिक्षा, चिकित्सा एवं आर्थिक अनुदान के साथ ही शस्त्र लाइसेंस के नवीनीकरण/पंजीकरण से सम्बन्धित समस्याओं से एक-एक बैंठक में उपस्थित सैंनिक बंधुओं की समस्याओं को सुना गया तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण समय से निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा कि सैनिक बंधुओं की समस्याओं को जिला प्रशासन द्वारा प्राथमिकता देते हुए निस्तारण किया जाएगा यदि किसी की कोई समस्या आती है तो वे इस बैठक के अतिरिक्त भी कलेक्ट्रेट में जन सुनवाई के दौरान आकर अपनी समस्या को अवगत करा सकते हैं। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह सहित अन्य सेवानिवृत्त सैनिक बंधु उपस्थित रहें।