जनपद फिरोजाबाद के टूंडला। में मादक पदार्थों की अवैध बिक्री व तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। क्षेत्राधिकारी टूंडला के निर्देशन में बुधवार को थाना नगला सिंघी पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को भारी मात्रा में गांजा के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ लेकर टीकरी रोड की ओर आ रहा है। सूचना के आधार पर थाना नगला सिंघी पुलिस टीम ने गढ़ी धर्मी की पुलिया के पास चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान पुलिस ने अभियुक्त शिवकुमार उर्फ भूरा , निवासी ग्राम टीकरी, थाना नगला सिंघी, जनपद फिरोजाबाद को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर अभियुक्त के कब्जे से 2 किलो 497 ग्राम गांजा बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर थाना नगला सिंघी में अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस द्वारा अभियुक्त से पूछताछ कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

