अपर जिला जज / सचिव ने बचपन डे केयर सेन्टर विन्ध्याचल का किया औचक निरीक्षण

मीरजापुर।  उ० प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के कार्ययोजना के तहत माननीय जनपद न्यायाधीश अनमोल पाल महोदय के आदेशानुसार आज दिनांक 27-09-2024 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मीरजापुर के सचिव/अपर जिला जज विनय आर्या ने बचपन डे-केयर सेन्टर विन्ध्याचल मीरजापुर का औचक निरीक्षण किए। दौरान निरीक्षण सेन्टर के समन्वयक रामफेर शर्मा, वि०शि० सत्यजीत तिवारी, राजकुमार जायसवाल, कृष्ण पाण्डेय, पिंकी, पूनम राय, पूजा श्रीवास्तव, अनुराग मिश्र उपस्थित थे।

बचपन डे-केयर सेन्टर में कुल 2 सीसी कैमरे, सही हालत में पाये गये सेन्टर में साफ सफाई मिला और पीने का पानी आरो सेट ठीक हालत में पाये गये। सेन्टर में मानसिक मन्दित, श्रवण बाधित, दृष्टि बाधित के कुल 30 बच्चे पढ़ाई करते हुए मिले। सेन्टर में प्रवासित बच्चों के खाने पीने के बर्तन पर्याप्त है। और खाना की गुणवत्ता पूर्ण पाए गये। सेन्टर के पंजिकाओं एवं पत्रावलियों का भी निरीक्षण किये। केन्द्र प्रबन्धक रामफेर शर्मा को कार्यालय पंजिकाओं के रख रखाव ठीक ढंग से निधारित प्रारूप पर अंकन करने का दिये आवश्यक निर्देश। बच्चों को दवा व जांच, इलाज के लिए संबंधित अधिकारियों को पत्राचार करने का दिए निर्देश।

Vikash chandra Agrahari
Vikash chandra Agrahari
Articles: 183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *