फ़िरोज़ाबाद। आगरा के गब्बर जी ने जीता फिरोजाबाद का यूपी स्टेट चेस टूर्नामेंट । वहीं दूसरे स्थान पर मथुरा के नकुल चौधरी जी रहे और तीसरे स्थान पर कानपुर के राजेश कुमार शर्मा रहे।
जिला चैस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉक्टर मयंक भटनागर के नेतृत्व में स्टेट ओपन चेस टूर्नामेंट नारायण ई टेक्नो विद्यालय में अंतिम दिन प्राइस डिस्ट्रीब्यूशन कार्यक्रम हुआ मुख्य अतिथि एसडीएम सदर सत्येंद्र सिंह जी रहे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में एडवोकेट रंजीत शर्मा जी व समाजसेवी डॉक्टर राधेश्याम कुशवाह, शिवकांत पलिया के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता में 15 अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं । संगठन के सभी पदाधिकारी उपाध्यक्ष अनिल परिहार कोऑर्डिनेटर संकल्प शर्मा सचिव सौरव लहरी कोषाध्यक्ष चेतन दीक्षित ऑडिटर तरुण उपाध्याय सह सचिव आशीष मिश्रा के द्वारा आर्बिटर्स के साथ दिनभर की प्रतियोगिता को संपन्न करते हुए सभी विजेता खिलाड़ियों का सम्मान किया गया जिसमें फिरोजाबाद के उदित उपाध्याय जी ने 6.5 अंक प्राप्त कर ओपन कैटेगरी में पांचवा स्थान प्राप्त किया वहीं बेस्ट फिरोजाबाद सलीम मोहम्मद जी ने 6.5 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया , अंकित बाबू और सुमित कुमार ने द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया अंडर 17 कैटेगरी में वृंदावन के अर्जुन अरोरा ने प्रथम और विराल जैन फिरोजाबाद से द्वितीय स्थान पर रहे अंडर 13 कैटेगरी में चौधरी पर्व मथुरा प्रथम स्थान एवं अनय गुप्ता नोएडा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 9 कैटेगरी में शांतनु सिंह फिरोजाबाद ने प्रथम स्थान व सक्षम अग्रवाल फिरोजाबाद ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं में बच्चों को अधिक से अधिक प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया टूर्नामेंट के खेल की व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित ढंग से संपादित करने में मोहित लहरी विशाखा जायसवाल और उत्कर्ष पाठक का सहयोग सराहनीय रहा।