जिले में लगेगी हवा की गुणवत्ता जांचने की मशीन

हाथरस। जिले में हवा की गुणवत्ता जांचने के लिए आधुनिक मशीन लगाई जाएगी। इस पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये का खर्च आएगा। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इसका प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। जिले में वायु प्रदूषण के स्तर को लेकर असमंजस बना रहता है। वर्तमान में लगा संयंत्र काफी पुराना है। इससे प्रदूषण के सटीक आंकड़े सामने नहीं आ पाते। यही वजह है कि अब आधुनिक संयंत्र लगाने की तैयारी की जा रही है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अलीगढ़ क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। इसके तहत जिले में कई जगह स्वचलित वायु गुणवत्ता अनुक्रमणिका संयंत्र लगाए जाएंगे, ताकि आगरा, अलीगढ़ और मथुरा की भांति हाथरस में भी प्रदूषण की सटीक जानकारी की जा सके और इसके निस्तारण के लिए कदम उठाए जा सकें। क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राधेश्याम ने बताया कि करीब 1.5 करोड़ रुपये की लागत से यह संयंत्र लगाया जाएगा।

Neeraj Chakrapani
Neeraj Chakrapani
Articles: 63

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *