हाथरस। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के बैनरतले नगर पंचायत सासनी के सफाई कर्मचारियों ने कामबंद हडताल दूसरे दिन भी जारी रखी। और मांगे पूरी न होने तक कामबंद हडताल पर जमे रहने की चेतावनी दीं
सोमवार से हडताल पर बैठे सफाई कर्मचारियों ने दूसरे दिन भी कामबंद हडताल जारी रही। और अपनी ज्वलंत मांगें पूरी न होने तक हडताल जारी रखने की चेतावनी दी है। सफाई कर्मचारियों ने बताया कि पिछले शुक्रवार को उन्होंने दर्जनभर अधिकारियों और मंत्रियों को एक पत्र लिखकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया था। मगर उनकी समस्या का समय रहते समाधान नहीं हुआ तो उन्हें मजबूरन कामबंद हडताल पर जाना पडा। कामबंद हडताल पर प्रदीप बाल्मीक, अशोक चैहान, हरीशंकर, राजेश कुमार, निक्की, नीलम, गीता, रामवीर, आकाश, सोनू, पवन, वीरीसिंह, अनिल, कविता, पूजा, रजनी, कौशल, प्रमोद, दीपक, कुलदीप, सुरजीत, दयाचंद, नीरू, सूरजमुखी, शारदा, मंजू, आदि शामिल हैं।