फिरोजाबाद/28 फरवरी/सू0वि0/जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में श्रम विभाग से सम्बन्धित कार्याें की समीक्षा बैठक का आयोजन जिलाधिकारी सभागार कक्ष में किया गया, बैठक में जिलाधिकारी ने सहायक श्रमायुक्त को निर्देशित किया कि जनपद मेें जितने भी श्रमिक कार्यरत् है, उनका पंजीयन अवश्य कराऐं, जिससे उन्हे सरकार द्वारा संचालित योजनाआंे का लाभ मिल सकें, जिलाधिकारी ने विद्यालय में कार्यरत रसोईयों के भी श्रमकार्ड बनवाने के लिए निर्देश दिए, बेसिक शिक्षाधिकारी ने बताया जनपद के विद्यालयों में कार्यरत कुल 40 हजार रसोईयें हैं, जिलाधिकारी ने कहा कि इन सभी के ई-श्रम कार्ड अवश्य बनाए जाऐ, साथ ही साथ जनपद मंे जो भी नाविक, मछुआरें, श्रमिक इन सभी को श्रम विभाग की योजनाओं से आच्छांदित किया जाए और उन्हे सरकार द्वारा प्रदत्त योजनाओं का लाभ दिलाया जाए, जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कोई ऐसा श्रमिक नही होना चाहिए, जिसका पंजीकरण न हो, इस बैठक में बेसिक शिक्षाधिकारी, सहायक श्रमायुक्त आदि उपस्थित रहें।