मुख्यमंत्री के सम्भावित आगमन के दृष्टिगत चांदलेवा कला में जिलाधिकारी व
पुलिस अधीक्षक ने तैयारियों का किया निरीक्षण
मीरजापुर। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी के सम्भावित आगमन के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने अधिकारियों के साथ पहाड़ी विकास खण्ड के चांदलेवा कला में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान की जा रही तैयारियों को देखा तथा सम्बन्धित अधिकारियों को तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने विन्ध्याचल पहुंचकर कारीडोर में लगाए जाने वाले प्रमुख चार गलियों में स्टील रेलिंग के कार्य प्रगति का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर पक्का घाट मार्ग, कोतवाली मार्ग, न्यू0वी0आई0पी0 मार्ग से आने वाले दर्शनार्थियों के सुविधार्थ रेलिंग लगाए जाने के कार्य के धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए लोक निर्माण विभाग के सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य में तेजी लाते हुए पूर्ण कराएं तथा दर्शन के मार्गो पर लगाए जाने वाले शेड कार्य को भी नियमानुसार कार्यवाही करते हुए तत्काल कार्य प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह के अलावा खण्ड विकास अधिकारी पहाड़ी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
Author Profile
Latest entries
- MirzapurSeptember 10, 2024आगामी 02/03 अक्टूबर की मध्य रात्रि से प्रारम्भ होने वाले शारदीय नवरात्र मेला के तैयारियों के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश
- MirzapurSeptember 10, 2024मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया
- MirzapurSeptember 10, 2024स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत छात्र-छात्राओ को आनलाइन आवेदन कराने हेतु अध्यापको को किया गया प्रशिक्षित
- MirzapurSeptember 9, 2024पुलिस द्वारा दो नफर को वारण्टी को गिरफ्तार कर भेजा जेल