फिरोजाबाद। सुहागनगरी की पावन धरा पर विश्व विख्यात पंडित प्रदीप मिश्रा के श्री मुख से 14 से 20 अक्टूबर तक श्री शिव महापुराण कथा की अमृत वर्षा गैल गैस के बराबर जरौली कला सिक्स लाइन पुराने बाईपास पर होगी। रविवार को स्थानीय कथा स्थल पर भूमि पूजन नगर विधायक श्रीमनीष असीजा, महापौर कामिनी राठौर द्वारा किया गया।
इस अवसर पर नगर विधायक ने कहा कि पूरे कथा में विभिन्न क्षेत्र से आए हुए भक्तो के लिए शासन प्रशासन द्वारा संपूर्ण व्यवस्था की जाएगी। शुभम राजपूत एवं अजय गुप्ता ने बताया कि कलश यात्रा 13 अक्टूबर को सुबह 9 बजे मां वैष्णो देवी धाम उसायनी से प्रारंभ होगी।
कार्यक्रम में श्री कुबेर महादेव समिति ट्रस्ट के पदाधिकारी में मोहन गुप्ता, अजय गुप्ता, सौरभ प्लांट, शिवम गुप्ता, गौरव शर्मा, ऋतिक जिंदल, सुमित गुप्ता, दीपक बीसी, राजू कठेरिया, योगेश गुप्ता, राहुल शर्मा, पं. राममोहन दीक्षित, उत्कर्ष अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, अतुल यादव, दुष्यंत यादव व्यापारी नेता, अशोक गार्गी, बंटी गुप्ता, गौरव गुप्ता, कुलदीप आदि मौजूद रहे।