मीरजापुर। अहरौरा स्थानीय थाना अंतर्गत हिनौता ग्राम सभा के छातो गांव निवासी पुनवासी पुत्र लाल बहादुर (60) वर्ष की भैंस घर से चरने के लिए निकली हुई थी जो वृद्ध पुनवासी वापस लाने के लिए अहरौरा बांध में गया हुआ। भैंस के सहारे बांध को पार करके घर जा रहा था तभी बीच धारा में वृद्ध डूब गया। स्थानीय लोगो ने अहरौरा पुलिस को सूचना दी मौके पर पहूंची पुलिस ने गोताखोरों के मदद से डूबे हुए वृद्ध को दो घण्टे के अथक प्रयास से बाहर निकलवाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया की शुक्रवार की सुबह छातो निवासी पुनवासी पुत्र लाल बहादुर, अपनी भैंस के सहारे अहरौरा बांध को पार कर रहा था की बीच धारा में डूब गया और उसकी मौत हो गई।