फीरोजाबाद। अपनी दुनिया फ़ाउंडेशन (एन जी ओ )की नवीन 2025 कार्यकारिणी का गठन किया गया | चुनाव अधिकारी रॉबिन अग्रवाल एवं अर्चित अग्रवाल के कुशल निर्देशन में गठन प्रक्रिया संपन्न हुई |जिसमें सभी सदस्यों की सहमति से सोम्य पालीवाल जी को अध्यक्ष, प्रांजल सिंघल को महामंत्री ,विकास सिंह उपाध्यक्ष, गुरप्रीत सिंह मल्होत्रा कोषाध्यक्ष ,यश अग्रवाल सचिव ,हर्ष चतुर्वेदी मीडिया प्रभारी ,किंशुक बंसल सह सचिव ,शुभ्रा सारस्वत एडवाइज़री हैड ,तुषार वर्मा सोशल मीडिया हेड को नियुक्त किया है । नव निर्वाचक अध्यक्ष सौम्य पालीवाल ने श्रीमती पलक अग्रवाल सह संयोजक ,अंकिता गोयल क्रिएटिव हेड ,पवित्र जैन वाइस सोशल मीडिया हेड ,नमन जैन को कार्यकारिणी प्रमुख घोषित किया । इस बैठक में रॉबिन अग्रवाल ,अर्जित अग्रवाल ,राघव जिंदल ,रोहित अग्रवाल ,नितेश गुप्ता ,साहिल गुप्ता ,पवनीत बग्गा ,नमन गर्ग ,गर्वित मित्तल ,शिखर जिंदल ,चरित्र अग्रवाल , गीतम वर्मा इत्यादि सदस्य गण मौजूद रहे।
अपनी दुनिया फ़ाउंडेशन की मीटिंग संपन्न
Related Posts
तहसील में लगाया गया शिविल कैम्प
टूण्डला तहसील में किसान सम्मान निधि के लाभ से किसान वंचित न रह जाएं इसलिए शुक्रवार को तहसील के सभागार में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 412 किसानों…
Read moreकांग्रेस ने मनाई 🌹 सुभाष चंद्र बोस की जयंती
फ़िरोज़ाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सुभाष तिराहा स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी द्वारा माल्यार्पण किया गया। इस अवसर…
Read more