जनपद फिरोजाबाद में “ थाना नगला संगीत क्षेत्र मे आज दिनांक 17 / 12 / 2025 को थाना नंगला सिंघी, के एन एस डी पब्लिक स्कूल में “ऑपरेशन जागृति फेज‑05” के तहत एक विशेष जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में प्रेम‑प्रसंग के कारण घर से भागने के मामलों की रोकथाम तथा उसके दुष्परिणामों से अवगत कराना, साथ ही सरकारी योजनाओं की जानकारी थानाध्यक्ष पारुल मिश्र उ0नि0 आदित्य चौधरी
गगन कुमार शालू
चा0 सतेंद्र कुमार
स्कूल स्टाफ
श्री जगदीश वर्मा स्कूल प्रबंधक श्रीयती लता वर्मा प्रधानाचार्या श्रीयती सुदेश देवी, जया, काजल, माधुरी देवी, अमृता, राकेश कुमार, रामनरेश, शहजाद अध्यापक अध्याका छात्र छात्राएँ: महिलाएं व पुरुष सत्र में पुलिस अधिकारियों ने प्रेम‑प्रसंग के कारण उत्पन्न सामाजिक व कानूनी समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए, “ऑपरेशन जागृति” के तहत उपलब्ध सहायता व परामर्श सेवाओं की जानकारी दी। साथ ही, विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे बेटी बचाओ‑बेटी पढ़ाओ, शिक्षा ऋण योजना, स्वरोजगार हेतु प्रोत्साहन आदि के बारे में विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया।
प्रधानाचार्या लता वर्मा ने सभी छात्रों को शिक्षा व आत्मनिर्भरता पर ध्यान देने की अपील की और कहा कि किसी भी समस्या में तुरंत स्कूल एवं पुलिस से संपर्क करें। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसमें सभी उपस्थितों ने शांति व समरसता की प्रतिज्ञा ली।

