साइबर अपराध से लोगों को बचाने के लिए शुक्रवार को विभिन्न थानों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें छात्राओं संग पुलिस ने साइबर अपराध से बचने के उपाय सीखे।
साइबर अपराध के बढ़ते मामलों को लेकर शुक्रवार को टूंडला, पचोखरा और नगला सिंघी थाने में जागरूकता को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रम का लाइव दिखाया गया। जिसमें एक्सपर्ट द्वारा बताया गया कि किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक न करें। यदि आपने कोई भी सामान आनलाइन मंगाया है तो सामने वाला फोन पर ओटीपी मांग रहा है तो बिल्कुल न दें। एटीएम से पैसा निकालते समय देख लें कि कोई आपके पीछे खड़े होकर देख तो नहीं रहा है। यदि फोन पर कोई भी आपको प्रलोभन देता है कि आप आनलाइन गेम खेलकर या इस लिंक पर क्लिक करके रुपये जीत सकते हैं तो ऐसे लिंक को बिल्कुल न खोलें। इस मौके पर इंस्पेक्टर टूंडला अंजीश कुमार, थानाध्यक्ष पचोखरा अमित तोमर, थानाध्यक्ष नगला सिंघी पारुल मिश्रा सहित अन्य पुलिसकर्मी और छात्राएं उपस्थित रहे।

