फिरोजाबाद के टूंडला में आज एक बड़ा हादसा हुआ। NH 19 पर स्थित FH पुल के ऊपर एक क्रेटा कार (नंबर UP83BS 7084) टूंडला की तरफ से आगरा की तरफ जा रही थी। अचानक यह कार NH 19 की सफाई करने वाली गाड़ी के पीछे से टकरा गई और उसमें आग लग गई।
हादसे के बाद अफरातफरी
हादसे के बाद कार में बैठे दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत के बारे में अभी पता नहीं चल सका है.

