फिरोजाबाद, 5 सितंबर 2024: थाना दक्षिण पुलिस टीम ने लूट के दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान मोनू पुत्र श्यामबाबू और गोविन्द पुत्र चेतराम के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से लूट का एक मोबाइल, दो अवैध तमंचे मय कारतूस और घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा लूट/चोरी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी दर्ज है, जिसमें उन पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी जा रही है।
Author Profile
Latest entries
- CountrySeptember 9, 2024फिरोजाबाद में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग उद्योग व्यापार मंडल की बैठक संपन्न
- CountrySeptember 8, 2024राम कथा का भव्य आयोजन श्री छैला बिहारी गेस्ट हाउस में
- CountrySeptember 8, 2024फिरोजाबाद में जिला सॉफ्टबॉल क्रिकेट एसोसिएशन की कार्यकारिणी का गठन
- CountrySeptember 6, 2024इन्सपायर अवार्ड मानक योजना में नामांकन में कराएं वृद्धि:- डीआईओएस