फिरोजाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लूट के दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, अवैध असलाह और लूट का माल बरामद

फिरोजाबाद, 5 सितंबर 2024: थाना दक्षिण पुलिस टीम ने लूट के दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान मोनू पुत्र श्यामबाबू और गोविन्द पुत्र चेतराम के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से लूट का एक मोबाइल, दो अवैध तमंचे मय कारतूस और घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा लूट/चोरी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी दर्ज है, जिसमें उन पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी जा रही है।

Author Profile

Sk Chittodi
Sk Chittodi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *