मीरजापुर, 05 सितंबर 2024 – थाना मड़िहान पुलिस ने चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और चोरी गई 24 बैटरी बरामद की हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के निर्देश पर की गई है।
मामले के अनुसार, थाना मड़िहान क्षेत्र में स्थित रेंज कार्यालय वन विभाग से 24 बैटरी चोरी हो गई थीं। इस संबंध में वादी हरेराम शुक्ला ने तहरीर दी थी, जिसके आधार पर थाना मड़िहान पर मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर 02 अभियुक्तों – लाडले पुत्र निजामुद्दीन निवासी सदनगंज पंचमी थाना मड़ियाहु जनपद जौनपुर और मनीष धीरकार पुत्र माला धीरकार निवासी ग्राम गोपलपुर थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी गई 24 बैटरी और एक पिकअप वाहन बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है और उन्हें माननीय न्यायालय/जेल भेज दिया गया है। घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन को एमवीएक्ट में सीज किया गया है।
Author Profile
Latest entries
- CountrySeptember 10, 2024मण्डलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी जी की अध्यक्षता में हुई फिरोजाबाद-शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक
- CountrySeptember 10, 2024फिरोजाबाद में स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत
- CountrySeptember 10, 2024इन्सपायर अवार्ड मानक योजना के नामांकन वृद्धि हेतु ब्लॉकवार शिविरों का हुआ आयोजन फिरोजाबाद
- CountrySeptember 10, 2024राष्ट्रीय लोक अदालत में ढाई लाख से अधिक वादों के निस्तारण का लक्ष्य