कावेरी ग्रीन लान में विराट जिला स्तरीय सहकारी सम्मेलन का किया गया आयोजन आयोजन

मीरजापुर। दिनांक 01 अक्टूबर 2024 को जिला मीरजापुर के सीटी ब्लाक में कावेरी ग्रीन लान में विराट जिला स्तरीय सहकारी सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि जे0पी0एस0 राठौरा, स्वतंत्र प्रभार एवं सहकारिता मंत्री द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिसमें विधायक मड़िहान विधायक रमाशंकर पटेल, भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष बृजभूषण सिंह, नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा, विधायक छानबे रिंकी कोल, पूर्व विधायक शुचिस्मिता मौर्या, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन जगदीश सिंह पटेल जी, संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबन्धक सहकारिता, विन्ध्याचल मण्डल, योगेन्द्र पाल सिंह, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक विपीन कुमार सिंह एवं समस्त ए0डी0सी0ओ और ए0डी0ओ0, समिति सचिव, समिति अध्यक्ष और लगभग 700 किसान उपस्थित रहें।, जिसमें इफको राज्य कार्यालय लखनऊ से आये डा0 जी0पी0 तिवारी जी ने नैनो यूरिया, नैनो डी0ए0पी0, तरल कन्सोटिया, सागरिका तरल एवं इफको के सभी उत्पाद के बारे विस्तार रूप से जानकारी दी। इसके पश्चात इफको क्षेत्र प्रबन्धक आशीष श्रीवास्तव ने भी किसानों को इफको उत्पाद के बारे में बताया। मंत्री ने इफको के स्टाल का भी भ्रमण किया, जिसमें एस0एफ0ए0 रूपेन्द्र सिंह ने स्टाल पर इफको उत्पाद के बारे में बताया।

Vikash chandra Agrahari
Vikash chandra Agrahari
Articles: 139

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *