फिरोजाबाद।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। सर्विलांस/एसओजी टीम एवं जनपद पुलिस ने सीईआईआर (CEIR) पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के आधार पर कुल 111 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 18 लाख रुपये बताई जा रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण में सर्विलांस/एसओजी टीम ने थाना पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर जनपद के विभिन्न थानों में दर्ज मोबाइल गुमशुदगी की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की। तकनीकी विश्लेषण व सतत निगरानी के माध्यम से मोबाइलों को ट्रेस कर बरामद किया गया।
मोबाइल वापस पाकर आवेदकों के चेहरों पर खुशी साफ झलकी और उन्होंने फिरोजाबाद पुलिस की कार्यशैली की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।
क्या है सीईआईआर पोर्टल
भारत सरकार द्वारा संचालित सीईआईआर (Central Equipment Identity Register) पोर्टल के माध्यम से कोई भी नागरिक अपने खोए हुए मोबाइल की शिकायत ऑनलाइन दर्ज कर सकता है। यह प्रणाली मोबाइल ट्रैकिंग और रिकवरी में अत्यंत प्रभावी सिद्ध हो रही है।
बरामदगी में शामिल पुलिस टीम
निरीक्षक श्री प्रेम शंकर पाण्डेय, प्रभारी सर्विलांस/एसओजी, जनपद फिरोजाबाद
समस्त थाना प्रभारी एवं उनकी टीमें
फिरोजाबाद पुलिस की यह कार्रवाई आमजन के बीच सुरक्षा और भरोसे का मजबूत संदेश देती है।