फिरोजाबाद के थाना मक्खनपुर क्षेत्र में पुलिस एवं एसओजी/सर्विलांस टीम को उस समय बड़ी सफलता मिली जब बिल्टीगढ़ चौराहा मोबाइल लूटकांड में वांछित दो शातिर लुटेरों को मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में पुलिस टीम पायनियर पुल के ऊपर चेकिंग कर रही थी, तभी संदिग्ध मोटरसाइकिल सवारों को रुकने का इशारा किया गया। खुद को घिरता देख उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों अभियुक्त अल्ताफ और हसनेन पैर में गोली लगने से घायल हुए और पकड़े गए, जबकि एक अन्य आरोपी साहिल अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
अभियुक्तों के कब्जे से दो अवैध तमंचे 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, चार खोखा कारतूस, लूट का मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई। घायल दोनों आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है। दोनों अपराधी थाना मक्खनपुर के मुकदमा संख्या 279/2025 धारा 304(2) बीएनएस में वांछित थे और इनके खिलाफ रामगढ़ थाना क्षेत्र में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस फरार आरोपी साहिल की तलाश कर रही है।
औगिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली टीम
थानाध्यक्ष श्री चमन कुमार शर्मा, प्रभारी एसओजी/सर्विलांस टीम, उपनिरीक्षक भूपाल सिंह, उपनिरीक्षक यश कुमार, उपनिरीक्षक विनय कुमार, उपनिरीक्षक अरविंद कुमार, कांस्टेबल पवन कुमार, कांस्टेबल प्रेम सिंह, कांस्टेबल आदित्य कुमार, कांस्टेबल दाऊदयाल, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार, कांस्टेबल ब्रजभान तथा कांस्टेबल तौहीद खान शामिल रहे।

