घर से सब्जी लेने लिए निकले बाइक सवारों की बाइक सामने से आ रहे ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में बाइक पर पीछे बैठे दोनों युवक घायल हो गए। वहीं, पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लिया है।
थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गांव ठार चंडेश्वर निवासी हरिओम उर्फ हरिया, अपने गांव के ही दोस्त सुरेंद्र और अशोक के साथ सब्जी लेने के लिए एक ही बाइक से बजहेरा चौराहा सब्जी मंडी जा रहे थे। रविवार शाम साढ़े पांच बजे जैसे ही वह नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बजहेरा पहुंचे। वैसे ही सामने से आ रहे ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई जो कंटीले तारों को तोड़ते हुए पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में हरिओम और सुरेंद्र के पैर में फ्रेक्चर हो गया जबकि अशोक बाल—बाल मच गया। बाइक को अशोक चला रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है। थानाध्यक्ष रमित कुमार आर्य का कहना है कि घायलों को स्वजन आगरा ले गए हैं। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

