शराब के ठेके के स्थानांतरण को लेकर भाकियू ने सौंपा ज्ञापन

नगला कमाल:- बुधवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने नगला कमाल में मन्दिर और प्राथमिक विद्यालय के पास स्थित शराब के ठेके को अन्य किसी स्थान पर स्थानांतरित करने को लेकर एसडीएम संदीप यादव को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि नगला कमाल में खेरागढ़ रोड पर मन्दिर और प्राथमिक विद्यालय से करीब 50 मीटर पर शराब का ठेका है । शराब बिक्री के समय आमजन,महिलाओं और बच्चों का आना जाना लगा रहता है, शराबी शराब पीकर हंगामा करते है और शराब की खाली बोतलों को मन्दिर व प्राथमिक विद्यालय के परिसर में फेंक जाते है जिससे व्यवधान होता है, और वही रात में ठेके समय से पहले बन्द करवाके अवैध रुप से शराब बिक्री की जाती है जनहित में ग्रामीणों ने शराब के ठेके के स्थानांतरण की मांग की है।

prashant vashishtha
prashant vashishtha
Articles: 30

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *