इन्सपायर अवार्ड मानक योजना के नामांकन वृद्धि हेतु ब्लॉकवार शिविरों का हुआ आयोजन फिरोजाबाद

फिरोजाबाद, 10 सितंबर 2024: जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद धीरेन्द्र कुमार के निर्देशन में इन्सपायर अवार्ड मानक योजना के नामांकन में वृद्धि हेतु 08 ब्लॉक में शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में 72 विद्यालयों ने नामांकन के प्रथम चरण के अंतर्गत अपने विद्यालयों को इन्सपायर अवार्ड की वेबसाइट पर नामांकन कराया गया। इसके साथ ही 50 से अधिक विद्यार्थियों के नामांकन भी कराए गए हैं।

जिला सह नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि डीआईओएस धीरेन्द्र कुमार ने चयनित ब्लॉकवार विद्यालय के प्रधानाचार्यों, नोडल अधिकारियों, सहयोगी विज्ञान अध्यापकों, कम्प्यूटर ऑपरेटरों को निर्देशित किया था कि वे चयनित विद्यालयो में दिनाँक 10-09-2024 एवं 13-09-2024 को आयोजित कैम्प में इन्सपायर अवार्ड मानक योजना में नामांकन में वृद्धि कराएं।

ब्लॉकवार कैम्पों में यतेन्द्र कुमार, प्रमोद कुमार यादव, राजकपूर, हरिश्चन्द्र, श्रीमती मुदिता पाण्डे, संजीव यादव, राम पाल सिंह, कुंवरपाल करोलिया, सुधीर कुमार, प्रेमस्वरूप, श्रीमती पूनम प्रकाश, रवि प्रकाश, सुनील पाण्डे, नीरज चौहान, श्यामपाल, नीरज जैन, प्रवेश पाण्डे, अंजय जैन, सतवीर सिंह, निर्भय जैन, दीपक कुमार, राजकुमार सिंह, दीपक शर्मा, श्रीमती प्रज्ञा भारती, हिमांशु शर्मा, हरिओम, आशीष यादव, श्रीमती भारती शर्मा, शिवांगी लवानिया, मो तोहिद, ओमवीर, कुलदीप वर्मा, राजीव कान्त, कमलेश कुमार, सुधीर यादव आदि का सहयोग रहा।

prashant vashishtha
prashant vashishtha
Articles: 30

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *