फिरोजाबाद में प्राइवेट ट्रामा सेंटर में 8 और 9 सितंबर को ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान लगभग 30 लोगों ने रक्तदान किया। विशेष बात यह रही कि फिरोजाबाद प्रेस क्लब के पत्रकारों ने भी रक्तदान कर समाज को प्रेरित किया।

रक्तदान करने वालों में प्रमुख रूप से प्रशांत कुलश्रेष्ठ, सचिन शर्मा, श्रीकृष्णा चितौड़ी, उदयभान सिंह, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद सब्बीर, तारा सिंह, कृष्ण पोरवाल, मंजेश कुमार, तलहा और दुष्यंत कुमार शामिल रहे।

इसके अलावा डॉक्टरों की टीम ने भी विशेष सहयोग दिया, जिनमें डॉ. विपिन गुप्ता, डॉ. पंकज सारस्वत, डॉ. श्वेता बघेल और डॉ. खुशी गुप्ता शामिल रहीं।

यह आयोजन पंजाब केसरी समूह के संस्थापक एवं स्वतंत्रता सेनानी लाला जगत नारायण जी की शहादत दिवस (9 सितंबर 1981) के उपलक्ष्य में किया गया। कार्यक्रम में रक्तदाताओं को सम्मान पत्र और मेडल देकर सम्मानित भी किया गया।