जनपद फिरोजाबाद के टूंडला में दुर्गा पूजा महोत्सव  सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एएस चेक टीम प्रभारी  दीनदयाल चौधरी और एलआईयू बीट ड्यूटी प्रभारी  सुभाष चंद्र के निर्देशन में एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सुरक्षा और कानून व्यवस्था की जांच की एएस चेक टीम और एलआईयू बीट ड्यूटी टीम ने संयुक्त रूप से इस अभियान को अंजाम दिया। दीनदयाल चौधरी और श्री सुभाष चंद्र ने खुद इस कार्रवाई की निगरानी की।

इस दौरान सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए गए एएस चेक टीम और एलआईयू बीट ड्यूटी टीम की इस कार्रवाई से सुरक्षा और कानून व्यवस्था को मजबूत करने में मदद मिली है। आगे भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का माहौल बना रहे।