फ़िरोज़ाबाद.। सूचना विभाग.उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन आयोग द्वारा चयनित 1334 अवर अभियंता, संगणक, फोरमेन को माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों से चयनित अभ्यर्थियों की संख्या पारदर्शिता, सुचिता, ईमानदारी को दर्शाती है, और युवाओं की प्रतिभा एवं ऊर्जा से प्रदेश नए आयाम पर पहुंचेगा।
जनपद फिरोजाबाद में भी इस नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कलैक्ट्रेट सभाकक्ष में देखा गया, जहां सौरभ बघेल, मक्खनपुर के निवासी, को अवर अभियंता के पद पर नियुक्ति पत्र माननीय विधायक टूण्डला प्रेमपाल धनगर द्वारा प्रदान किया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि आज हमारा प्रदेश दूसरी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित है, शीघ्र ही हम अपने कार्मिकों के परिश्रम से पहले स्थान हासिल कर सकेंगे। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी फिरोजाबाद ने संलग्नक फोटो जारी किया।
रिपोर्ट श्रीकृष्ण चित्तोड़ी
Author Profile
Latest entries
- CountrySeptember 9, 2024फिरोजाबाद में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग उद्योग व्यापार मंडल की बैठक संपन्न
- CountrySeptember 8, 2024राम कथा का भव्य आयोजन श्री छैला बिहारी गेस्ट हाउस में
- CountrySeptember 8, 2024फिरोजाबाद में जिला सॉफ्टबॉल क्रिकेट एसोसिएशन की कार्यकारिणी का गठन
- CountrySeptember 6, 2024इन्सपायर अवार्ड मानक योजना में नामांकन में कराएं वृद्धि:- डीआईओएस